Friday, December 24, 2010

आज छत्तीसगढ़ के रायपुर बिरगांव नगर पालिका और भिलाई नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत हुई है, बी.जे.प़ी. के सत्ता के खुले दुरुपयोग के बावजूद जनता ने कांग्रेस का साथ दिया, इस चुनाव के नतीजो से निश्चित तोर पर छत्तीसगढ़ के कांग्रेस कार्यकर्ताओ में एक नयी उर्जा का संचार होगा, सभी मतदाताओ और कांग्रेस पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओ के साथ साथ विजय दोनों कांग्रेस प्रत्याशियों को ढेर सारी शुभकामनाये, जय हो...

Wednesday, December 8, 2010

अनदेखी बिटिया करे पुकार मत करो ये अत्याचार,
माँ नहीं तो बेटी नहीं और बेटी नहीं तो बेटा नहीं...
SAVE GIRL CHILD..." भारतीय युवा कांग्रेस का कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ जन जागरण अभियान"

Saturday, December 4, 2010

बी.जे.प़ी. अध्यक्ष नितिन गडकरी के बेटे की शानदार शादी

अभी बी.जे.प़ी. के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी के सुपुत्र की शादी के चर्चे भारत में खूब चल रहे है, शादी में लगभग 3 लाख लोगो को आमंत्रित किया गया है और इस शाही शादी में लगभग 12 करोड़ रुपैय खर्च किये जा रहे है , नागपुर की सारी महंगी होटल्स बुक हो चुकी है, vip मेहमानों का आने का सिलसिला जारी है , खूब आव भगत की जा रही है और की क्यों न जाये आखिर वो बी.जे.प़ी. के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी के बेटे की शादी है , आज से लगभग 15 वर्ष पहले जो इन्सान स्कूटर में घूमता था आज उसके पास ये बेहिसाब पैसा कहा से आया की उसने अपने बेटे की शादी में ही 12 करोड़ रुपैय खर्च कर दिए , इतना सब होने के बावजूद भी आज बी.जे.प़ी. के नेता कहते है की वो जमीन से जुड़े है , क्या ये सच है ? या फिर ये कितना सही है ? ये जनता को सोचना है...

Tuesday, November 30, 2010

आज जगमोहन रेड्डी को जनता इसलिए जानती है की वो YSR रेड्डी के सुपुत्र है, जगमोहन के पार्टी छोड़ने से कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं होने वाला है , बल्कि जगमोहन रेड्डी के कांग्रेस छोड़ने के निर्णय से जगमोहन का राजनितिक भविष्य जरुर खत्म हो जायेगा इसमें कोई दो मत नहीं है... पार्टी से हमारी पहचान है हमसे पार्टी की नहीं..

Thursday, November 25, 2010

26/11/2008 को मुंबई के होटल ताज में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए वीर जवानो और आतंकी हमले में मारे गए बेगुनाह नागरिको को भारतीय युवा कांग्रेस परिवार की और से अश्रुपूरित श्रधांजलि...

Saturday, November 13, 2010

"राखी का इंसाफ" टी.वी. शो पर प्रतिबन्ध लगा देना चाहिए

NDTV Imagine चेनल पर 'राखी का इंसाफ" टीवी शो चला रही item girl राखी सावंत द्वारा शो में मौजूद लक्ष्मण अहिरवार नामक व्यक्ति के साथ अभद्र व्यव्हार करते हुए उसे पुरे देश की जनता के सामने उसकी  बेइज्जती करते हुए उसे नामर्द कहा गया इस वजह से वो व्यक्ति दुखी होकर अवसाद में चला गया और बीते बुधवार के दीन उस व्यक्ति ने दम तोड़ दिया और उसकी मौत हो गयी, इस मौत की वजह राखी सावंत है मृत व्यक्ति की माँ ने राखी सावंत के खिलाफ पुलिस में FRI दर्ज करवा कर राखी सावंत को अपने बेटे की मौत का जिम्मेदार ठहराया है जो की बिलकुल सही है , मैंने खुद एक दो EPISODE इस टीवी शो के देखे है जिसमे राखी सावंत द्वारा कार्यक्रम में मौजूद लोगो के साथ जनता के सामने कितनी घटिया बातें और हरकते की जाती है जो जगजाहिर है , पूरा परिवार इस टीवी शो को एक साथ बैठ कर नहीं देख सकता है, यदि इस टीवी शो पर तत्काल प्रतिबन्ध नहीं लगाया गया तो और न जाने कितने लोग बेइज्जत होकर आत्म हत्या कर लेंगे, राखी कौन होती है इंसाफ करने वाली ? ये पुरे भारत की जनता जानती है की अभी हाल ही में एक टीवी शो में स्वयंवर कर राखी ने देश की जनता को मुर्ख बनाकर जो जुट मुठ की शादी की थी उस नाटक को भी देश की जनता ने देखा है अब ये राखी इंसाफ करने चली है, राखी एक सस्ती लोकप्रियता पाने वाली कलाकार है जिस वजह से कला का अपमान हो रहा है और इसको बढ़ावा दे रहे है ये टीवी चेनल जो अपनी TRP बढाने के लिए ऐसे कलाकारों के साथ ऐसे टीवी शो जनता के सामने पेश कर रहे है जो की भारत की संस्कृति का खुला अपमान है ऐसे टीवी शो पर तत्काल प्रतिबन्ध लगा देना चाहिए वरना इसके और भी बुरे नतीजे आयेंगे और देश के युवाओ पर इसका गलत प्रभाव पड़ेगा, कानून को अभी लक्ष्मण अहिरवार की मौत की जिम्मेदार राखी सावंत को तत्काल गिरफ्तार कर इस टीवी शो पर तत्काल प्रतिबन्ध लगा देना चाहिए...

Friday, November 12, 2010

UPA अध्यक्ष और कांग्रेस प्रमुख सोनिया गाँधी जी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले RSS नेता के.सी.सुदर्शन पर कड़ी क़ानूनी कार्यवाही हो.

UPA अध्यक्ष और कांग्रेस प्रमुख सोनिया गाँधी जी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले RSS नेता के.सी.सुदर्शन पर कड़ी क़ानूनी कार्यवाही होनी अति जरुरी है, क्योकि धर्म, जाती और संस्कृति की बातें करने वाले संघ नेता खुद भारत की संस्कृति भूल गए है, RSS साम्प्रदायिकता को हवा देने वाला संघठन है इस पर प्रतिबन्ध लगा देना चाहिए, संघ नेताओ की दिमागी हालत ठीक नहीं है ,वे सोनिया जी की दिनों दिन बढ रही लोकप्रियता से चिंतित है इसलिए भारत की संस्कृति भूल कर एक महिला के खिलाफ ऐसी अभद्र टिप्पणी कर रहे है जिसकी जितनी निंदा की जाये उतनी कम है.

Thursday, November 4, 2010

एक चीता सिगरेट का सुट्टा लगाने ही वाला था की अचानक एक चूहा वहां आया और बोला

"मेरे भाई छोड़ दो नशा, आओ मेरे साथ भागो, देखो ये जंगल कितना खुबसूरत है, आओ मेरे साथ दुनिया देखो"

चीते ने एक लम्हा सोचा फिर चूहे के साथ दौड़ने लगा.

आगे एक हाथी अफीम पि रहा था, चूहा फिर बोला, "हाथी मेरे भाई छोड़ दो ये नशा , आओ मेरे साथ भागो, देखो ये

जंगल कितना खुबसूरत है, आओ मेरे साथ दुनिया देखो" हाथी भी साथ दौड़ने लगा.

आगे शेर विस्की पीने की तैयारी कर रहा था, चूहे ने उसे भी वही कहा. शेर ने ग्लास साइड पर रखा और चूहे को 5-

6 थप्पड़ मारे.

हाथी बोला, "अरे ये तो तुम्हे ज़िन्दगी की तरफ ले जा रहा हैं, क्यों मार रहे हो इस बेचारे को ?"

शेर बोला, "यह कमीना पिछली बार भी ऐसे ही कोकीन पि कर आया था और मुझे 3 घंटे तक जंगल में घुमाया !

Sunday, October 31, 2010

आज मैंने लगभग 13 वर्षो के बाद skating shoes पहन कर 20 मिनट skating की , मुझे विश्वाश नहीं हो रहा है की मैंने इतनी अच्छी skating कर ली, आज मुझे अपना बचपना याद आ गया., वाकई बीते दीन कभी लौट कर वापश नहीं आ सकते...
1st नवम्बर 2010 छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर समस्त छत्तीसगढ़ वासियों को राज्य स्थापना दिवश की हार्दिक शुभकानाए...

Saturday, October 30, 2010

'अगर मेरी हत्या हो जाती है जैसा की कुछेक की आशंका है और कुछ लोग इसके लिए साजिश कर रहे है, तो हिंसा हत्यारे के मन और कर्म में होगी, मेरे मरण में नहीं-क्योकि कोई भी नफरत चाहे वह कितनी भी गहरी हो, अपने देश और देशवासियों के प्रति मेरे प्यार को धुंधला नहीं  कर सकती, किसी भी ताकत में इतना दम नहीं जो मुझे अपने लक्ष्य से हटा सके और इस देश को आगे और आगे ले जाने की मेरी कोशिशो को नाकाम कर सके'  "इंदिरा जी का स्मरण आज उनका 26 वा शहीद दिवश है हम उन्हें नमन करते है"

Friday, October 15, 2010

CWG के सफल आयोजन के लिए CWG की पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनाये, आखिर आप सबकी मेहनत से विरोधियो को करारा जवाब मिल ही गया, जय हो.

Sunday, October 10, 2010

"जिंदगी 2 दीन की है 1 दीन तुम्हारे हक में 1 दीन तुम्हारे खिलाफ , जब तुम्हारे हक में हो उस दीन गुरुर न करना और जब तुम्हारे खिलाफ हो उस दीन सब्र कर लेना" Gud Morning...

Tuesday, October 5, 2010

छत्तीसगढ़ भटगांव विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस की हार




कल छत्तीसगढ़ के भटगांव विधानसभा में उप चुनाव के नतीजे आये जिसमे कांग्रेस लगभग 35000 वोट से चुनाव हार गयी ये बेहद चिंता का विषय है , इस हार की वजह पता लगाना बोहत जरुरी है, ताकि इस भूल को सुधार कर हम आने वाले चुनावो में अच्छा प्रदर्शन कर सके....

Sunday, September 26, 2010

युवा कांग्रेस संगठन चुनाव छत्तीसगढ़

लगभग 8 महीनो की जदोहजद के बाद आखिरकार आज छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के संगठन चुनाव के अंतिम चरण में आज लोकसभा और प्रदेश अध्यक्ष के साथ साथ प्रदेश कार्यकारिणी के चुनाव के लिए मतदान हो रहा है, आज रात तक चुनाव संपन्न हो जायेंगे,मेरी और से सारे प्रत्याशियों और चुनाव अधिकारियो को ढेर सारी शुभकामनाये, मेरे छत्तीसगढ़ के दोस्तों में यहाँ अपने समर्थको की जीत के लिए पूर्ण रूप से आश्वस्त हु और मेरा कार्य आज सकुशल पूर्ण हुआ इसके नतीजे आज शाम तक आ जायेंगे.अब कल से में मेरे कार्यछेत्र दिल्ली और प्रभारी प्रदेश उड़ीसा के युवा कांग्रेस संगठन की गतिविधियों की और ध्यान देते हुए अपने कार्यो में व्यस्त रहूँगा...

Monday, September 13, 2010

पुलिस जवानो की "दबंग" मूवी देखने के बाद की दबंगता..


छत्तीसगढ़ प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर शहर में कल रात बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक शहर के एक सिनेमा घर में न्यू रिलिश मूवी "दबंग" देखने अपने सुरक्षा कर्मी सिपाहियों के साथ सिविल ड्रेस में गए जहा पर फिल्म का शो छूटने के बाद पुलिस अधीक्षक महोदय अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ सिनेमा से बहार निकल रहे थे तब वहा पर भीड़ पर नियंत्रण कर रहे सिनेमा हॉल में कार्यरत निजी सुरक्षा कर्मी द्वारा सिविल ड्रेस में फिल्म देखने आये जिले के पुलिस अधीक्षक महोदय को न पहचानते हुए रोका गया इस बात पर पुलिस अधीक्षक महोदय के साथ मौजूद सुरक्षा कर्मी सिपाहियों और हवालदार द्वारा सिनेमा हाल में कार्यरत सुरक्षा कर्मी को इतना पीटा की उसकी मौत हो गयी, ये एक बेहद शर्म की बात है, आखिर ड्यूटी पर अपनी जिम्मेदारी निभाने वाले सिनेमा हाल में कार्यरत सुरक्षा कर्मी की क्या गलती थी जो उसको पुलिस द्वारा उसको पीट पीट कर उसकी जान ले ली गयी,क्या ये पुलिस जवानो द्वारा दबंग मूवी में सलमान खान द्वारा अभिनीत किरदार इंस्पेक्टर चुलबुल पाण्डेय के दबंग रोल से प्रभावित होकर की गयी वारदात है या कुछ और ? जो भी हो इस वारदात में एक बेगुनाह की जान गयी है और अभी अभी पता चला है की पुलिस ने इस वारदात पर एक पुलिस जवान पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए दफा 302 के जुर्म में सिपाही की  गिरफ़्तारी की है, इस घटना की विशत्रित जाँच होनी चाहिए और दोषी पुलिस जवानो और अधिकारियो पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए ताकि आगे से पुलिस के जवान दबंग फिल्म के हीरो चुलबुल पाण्डेय की तरह पुलिस की वर्दी का दुरूपयोग कर अपनी मनमानी न कर सके. इस घटना की हम जितनी निंदा करे उतना कम है.

Friday, September 3, 2010

जीवन के 4 H : वे चार "H", जिनसे हर शख्स का कभी न कभी वास्ता जरुर पड़ता है : होम , हॉस्टल , होटल , और हॉस्पिटल...
आदरणीय श्रीमती सोनिया गाँधी जी के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत होने पर समस्त कांग्रेस पार्टी परिवार को हार्दिक सुभकामनाये... जय हो..

Thursday, September 2, 2010

"अजीब दास्तां है ये कहा शुरू कहा ख़त्म ये मंजिले है कौन सी न वो समज सके न हम"

Thursday, August 26, 2010

2 days Kalahandi "ORISSA" tour to attend Rahul Gandhi ji's "26th August ADIWASI ADHIKAR DIWASH" Convention...

में 25th agust से 27 agust तक दो दीन उड़ीसा प्रदेश के कालाहांडी जिले के नियमागिरी पहाड़ के समीप रहा जहा पर 26th agust आदिवासी अधिकार दिवश पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और भारतीय युवा कांग्रेस के प्रभारी श्री राहुल गाँधी जी की कालाहांडी के विवादित नियमागिरी पहाड़ पर वहा के रहवासी आदिवासियों के बिच एक सभा का आयोजन किया गया था, मैंने वहा देखा की अभी हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा कालाहांडी के नियमागिरी हील्स के सम्बन्ध में आदिवासियों के हित में जो निर्णय लिया गया उसकी खुसी नियमागिरी के आदिवासियों के चेहरे पर साफ नजर आ रही थी, राहुल जी ने जिस सहजता से नियमागिरी हिल्स पर आदिवासियों को संबोधित किया और उनसे मिले वह काबिले तारीफ है, राहुल गाँधी जी ने अपने संबोधन में कहा की में आप लोगो का सिपाही हु जहा पर आप लोगो को मेरी जरुरत महसूस होगी में आपके साथ हु मेरा काम ख़त्म नहीं हुआ है बल्कि अब शुरू हुआ है , नियमागिरी हिल्स के आदिवासियों ने राहुल जी की बातो को बोहत तत्परता से सुना और बड़े ही जोश खरोश के साथ उनका नियमागिरी हिल्स पर अभिनन्दन किया.. केंद्र सरकार के इस कदम से उड़ीसा प्रदेश की बी.जे.डी. सरकार को करार झटका लगा है , उड़ीसा में भ्रस्टाचार चरण सीमा पर है केंद्र सरकार को अभी और भी कई मामलों में उड़ीसा सरकार पर सिकंजा कसने की जरुरत है ताकि केंद्र सरकार द्वारा उड़ीसा प्रदेश के विकाश के लिए दिए जाने वाले पैसो का सदुपयोग हो और इसका लाभ आम जनता को मिल सके...

Thursday, August 19, 2010

"राजीव जी तुम जिन्दा हो खेतो में खलियानों में , राजीव जी तुम जिन्दा हो युवाओ के अरमानो में"
 श्री राजीव गाँधी जी के जन्म दिवश 20 agust 2010 पर भारतीय युवा कांग्रेस परिवार उन्हें सादर नमन करता है...

Saturday, August 14, 2010

15th August GO INDIA FOUNDATION के राष्ट्रव्यापी रफ्त्दान कार्यक्रम में जुड़ कर देश के वीर शहीद जवानो के नाम अपनी सच्ची श्रधांजलि अर्पित करे..इसी कड़ी में सम्पूर्ण भारत वासियों के साथ साथ विशेष रूप से छत्तीसगढ़ वासियों से हम अपील करते है की वे कल 15th August भारत की 63 वे स्वतंत्रता दिवश पर इस राष्ट्रव्यापी मुहीम से जुड़ कर अधिक से अधिक संख्या में रफ्त्दान करते हुए शहीदों के नाम अपनी श्रधांजलि अर्पित करे.छत्तीसगढ़ में रफ्त्दान हेतु आप लायंस क्लब, रोटरी international, इंडियन रेड क्रोस सोसायटी और जिला अस्पताल में संपर्क करे. जय हिंद.



15th August GO INDIA FOUNDATION के राष्ट्रव्यापी रफ्त्दान कार्यक्रम में जुड़ कर देश के वीर शहीद जवानो के नाम अपनी सच्ची श्रधांजलि अर्पित करे..इसी कड़ी में सम्पूर्ण भारत वासियों के साथ साथ विशेष रूप से छत्तीसगढ़ वासियों से हम अपील करते है की वे कल 15th August भारत की 63 वे स्वतंत्रता दिवश पर इस राष्ट्रव्यापी मुहीम से जुड़ कर अधिक से अधिक संख्या में रफ्त्दान करते हुए शहीदों के नाम अपनी श्रधांजलि अर्पित करे.छत्तीसगढ़ में रफ्त्दान हेतु आप लायंस क्लब, रोटरी international, इंडियन रेड क्रोस सोसायटी और जिला अस्पताल में संपर्क करे..

Tuesday, August 10, 2010

"PRESS CONFRENCE" BHARSTACHAR PAR KARYVAHI KI MANG KO LEKAR

छत्तीसगढ़ में भ्रस्टाचार इन दिनों चरण सीमा पर है इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के स्कुल शिक्षा और उच्च शिक्षा मंत्रालय द्वारा शासकीय स्कुलो एवं कोलेजो के लिए करोडो रुपयों के विज्ञानं उपकरण सारे नियम कायदे कानून की धज्जिया उड़ाते हुए ख़रीदे गए है, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विज्ञानं उपकरणों की की गयी इस खरीदी में करोडो रुपयों का भ्रस्टाचार किया गया है, इस भ्रस्टाचार के खिलाफ सारे दस्तावेजो के साथ मेरे द्वारा विगत पांच माह से शिकायते करते हुए सड़क की लड़ाई लड़ी जा रही है लेकिन प्रदेश के भा.ज.पा.शासन द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है और खुलेआम शासकीय पैसो का दुरूपयोग करते हुए भ्रस्टाचार जारी है, इस मुद्दे पर आज मेरे द्वारा उक्त भ्रस्टाचार के सारे दस्तावेजो के साथ भारी दबाव के बिच राजधानी रायपुर में एक पत्रकार वार्ता ली जा रही है, जिसमे मेरे द्वारा इस पुरे भ्रस्टाचार का पर्दाफाश किया जाना है और प्रदेश की जनता के सामने प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी के कारनामो को मीडिया के माध्यम से जनता के सामने प्रस्तुत करना है, ये भी हो सकता है की इस पत्रकार वार्ता के बाद कुछ लोगो द्वारा मुझे कुछ हानी पोहचाने का भी प्रयाश किया जा सकता है, आज की पत्रकार वार्ता के बाद मेरे द्वारा इस भ्रस्टाचार की शिकायत १४ अगस्त को प्रदेश के लोक आयोग से करने के पश्चात इसकी शिकायत प्रदेश के महामहिम राज्यपाल से भी करते हुए इस मामले में उक्त भ्रस्टाचार की शिकायत छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में करते हुए प्रदेश शाशन के खिलाफ भ्रस्टाचार और शासकीय पैसो का दुरूपयोग करने का आरोप लगाते हुए दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर जन हित याचिका दायर करने की भी तयारी की जा रही है. आज की पत्रकार वार्ता के लिए आप सभी की शुभकामनाओ की जरुरत है. WISH ME GUD LUCK....

Saturday, August 7, 2010

आज मैंने काफी समय बाद रायपुर के बी.टी.आई.मैदान में क्रिकेट खेला और हमारी टीम की कप्तानी करते हुए मैंने धुआधार बल्लेबाजी करते हुए 4 चोक्को और 2 छक्को की मदद से 40 रनों की नाबाद पारी खेली और हमारी टीम की 15 रनों से जीत हुई, मुझे विश्वाश नहीं हो रहा है की इतने समय के बाद मैंने कैसे इतना अच्छा खेल लिया , लेकिन दोस्तों काफी समय के बाद मैदान में इतना दौड़ने भागने की वजह से अब हाँथ पैर में बोहत दर्द हो रहा है, अब लगता है आज का सन्डे आराम में ही बीतेगा, लेकिन आज इस बात का अहसाश हुआ की अपनी जिंदगी के व्यस्त समय में से कुछ समय हमें अपने लिए भी निकलना चाहिए और इस प्रकार की गतिविधियों में रहना चाहिए, इससे हमारा शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहते है...

Sunday, August 1, 2010

Friendship Day पर हिंदूवादी संगठनो का आतंक

कल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में Friendship Day पर हिंदूवादी संगठनो द्वारा खुलेआम पुलिस प्रशासन के सामने संस्कृति के नाम पर गुंडागर्दी करते हुए Friendship Day के विरोध के बहाने युवतियों के चेहरे पर कालिख पोतते हुए उनके साथ छेड़छाड़ करते हुए उन्हें बेइज्जत करते हुए उनके साथ मारपीट भी की और पुलिस ये सब देखने के बावजूद भी मूकदर्शक बनी रही, भारतीय धर्म और संस्कृति की रखवाली करने की बात करने वाले इन हिंदूवादी संगठनो की क्या यही संस्कृति है ? भारतीय हिन्दू संस्कृति में महिलाओ का एक अलग समान्न है कल राजधानी रायपुर में हिंदूवादी संगठनो द्वारा जो महिलाओ के साथ अभद्र हरकत करते हुए जो अपमान किया है उस पर अब प्रदेश शासन या प्रदेश महिला आयोग क्या कार्यवाही करता है ये देखना है... छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है इन हिंदूवादी संगठनो पर बी.जे.प़ी. के नेताओ का आशीर्वाद है मुझे नहीं लगता की इन पर कोई क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी. कल इन हिंदूवादी संगठनो द्वारा जो शर्मनाक हरकत की गयी है उस से भारतीय संस्कृति तार तार हुई है, मेरे अनुशार ऐसे भय और आतंक फैला कर धर्म और संस्कृति के नाम पर राजनीती करने वाले संगठनो के कार्यकर्ताओ पर कड़ी क़ानूनी कार्यवाही होनी चाहिए और ऐसे संगठनो पर केंद्रीय स्तर पर प्रतिबन्ध लगा देना चाहिए ऐसा मेरा सोचना है... कल की हुई इस शर्मनाक घटना में दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर आज हम छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष से मुलाकात कर इन हिंदूवादी संगठनो के कार्यकर्ताओ पर कार्यवाही की मांग करने वाले है, अब देखते है इस पर छत्तीसगढ़ महिला आयोग कितनी गंभीरता से कार्यवाही करता है?

Friday, July 30, 2010

राहुल महाजन की नौटंकी

अभी सारे टी.वी न्यूज़ चेनल्स पर राहुल महाजन छाए हुए है, राहुल के और डिम्पी की विवादित शादीसुदा जिंदगी के चर्चे जोरो शोरो से न्यूज़ में दिखाए जा रहे है, राहुल महाजन का स्वयम्वर एक ढोंग था, राहुल महाजन की जिंदगी के पुराने किस्से सभी जानते थे,खास कर बिग बॉस में राहुल द्वारा मोनिक बेदी और पायल रह्तोगी के साथ की गयी हरकतों को जनता ने टी.वी. में अपनी आँखों से देखा था उसके बावजूद एक चेनल द्वारा आयोजित राहुल के स्वयम्वर कार्यक्रम में हिंदुस्तान की सेकड़ो लडकियों ने न जाने क्या सोच कर उस स्वयंवर में भाग लेकर राहुल महाजन की दुल्हनिया बनने के सपने देखे, इस नोटंकी में राहुल ने सेकड़ो लडकियों को रिजेक्ट करते हुए डिम्पी को पसंद किया और जनता के सामने डिम्पी के साथ शादी की,शादी के वक़्त राहुल ने जनता के सामने जितने भी वादे किये वो सारे जूठे निकले, अभी राहुल की और डिम्पी की शादी को ३ महीने हुए है और राहुल और डिम्पी के बिच जबरदस्त विवादों की खबरे हम सभी न्यूज़ चेनल्स में देख रहे है, डिम्पी ने राहुल पर मारपीट करने का आरोप लगाया है, यदि ये सच है तो राहुल पर निश्चित तोर पर क़ानूनी कार्यवाही होनी चाहिए. क्या ये भी सच है की बी.जे.प़ी. के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय श्री प्रमोद महाजन के पुत्र राहुल महाजन के हजारो करोडो की दौलत को देखते हुए हिंदुस्तान की सेकड़ो लडकिया उनकी सारी करतूतों को जानने के बावजूद उनकी दुल्हन बनना चाहती थी ?

Sunday, July 25, 2010

world parents day..

 Gud morning Friends As I Informed you All Earlier 25th july 2010  Is One of the Happiest Day of my Life. On the Occasion of "WORLD PARENTS DAY" My Parents & me Honored by Leading News Group NAI DUNIA for my Achievements In Politics at National Level...


Friday, July 23, 2010

गुजरात के गृह राज्य मंत्री फरार.

सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में की जा रही जाँच को लेकर भाजपा का शीर्ष नेत्रित्व इस तरह चिंतित और उत्तेजित है की जैसे सी.बी.आई. को मोहरा बना कर डॉ.मनमोहन सिंह की सरकार देश में कोई आपातकाल लगाने जा रही हो और इस सिलसिले में पहली गिरफ़्तारी अमित शाह की होने वाली हो.सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामला पिछले पांच वर्षो से चर्चा और जाँच में है.इस फर्जी मुठभेड़ को लेकर कई अफसरों की पूर्व में ही गिरफ्तारिया हो चुकी है उन्हें जेल में भी भेजा जा चूका है पर भारतीय जनता पार्टी ने इससे पहले कभी भी इतनी तेज आवाज़ में जाँच एजेंसी के केंद्र द्वारा दुरूपयोग को टकराव का मुद्दा नहीं बनाया भाजपा का पूरा राष्ट्रीय नेत्रित्व आज सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में केंद्र सरकार पर सी.बी.आई. के दुरूपयोग करने का आरोप इसलिए लगा रहा है की क्योकि अमित शाह गुजरात प्रदेश के ताकतवर मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के विश्वसनीय और खास है. गुजरात के गृह राज्य मंत्री अमित शाह इस मामले में दोषी है इसलिए वो सी.बी.आई. के डर से फरार हो गए है. मेरे अनुशार अमित शाह इस मामले में दोषी है इसलिए वो डर रहे है. और इस मामले को लेकर भाजपा के केंद्रीय नेताओ द्वारा प्रधान मंत्री द्वारा आयोजित भोज में शामिल न होना ये एक हास्यास्पद वाक्या है...

Thursday, July 22, 2010

समय

समय बोहत तेज चल रहा है, वही सुबह वही दोपहर वही शाम और फिर वही रात, हर रोज हमारी जिंदगी का एक दीन कम होता जा रहा है. क्यों न हम इसका सदुपयोग करे.

बिहार विधान सभा में हंगामा लोकतंत्र का अपमान



कथित ट्रेजरी घोटाले के मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के इस्तीफे की मांग को लेकर मानसून सत्र के तीसरे दीन बिहार विधान सभा में विपक्षी दलों द्वारा हंगामा करते हुए विधान सभा अध्यक्ष पर चप्पल फेकते हुए विधान सभा में तोड़ फोड़ भी की गयी , जो की भारत के लोकतंत्र के लिए एक बोहत ही शर्मनाक घटना है, लोकतंत्र और प्रजातंत्र में अपनी बात रखने का और विरोध करने का अधिकार सभी को है लेकिन बिहार विधान सभा में विपक्ष द्वारा जिस तरीके से विरोध किया गया है ये गलत है. इस पर भारतीय संविधान के अनुसार कड़ी कार्यवाही होनी चाहिये ताकि राजनेता विधान परिषद् और संसद में अपना आचरण सुधार सके...


Wednesday, July 21, 2010

"मेरे अनुशार हिंदुस्तान के संविधान में बलात्कार की सजा सजाये मौत होनी चाहिए"

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में "माना बहु विकलांग गृह" में कुछ दिनों पहले एक विकलांग नाबालिक लड़की के बलात्कार की घटना का पर्दाफाश हुआ है, छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए ये एक बोहत ही शर्मनाक घटना है जिसकी जितनी निंदा की जाये उतनी कम है. माना बहु विकलांग गृह में बच्ची के द्वारा विकलांग गृह के संचालको को घटना की जानकारी दिए जाने के बावजूद माना बहु विकलांग गृह के संचालको द्वारा इसकी सुचना पुलिस को नहीं दी गयी संचालको द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने ये बताया की बच्ची ने उन्हें रिपोर्ट लिखावने के लिए कहा होता तो वो पुलिस में रिपोर्ट लिखवाते, जबकि हमारे द्वारा पता करने पर यह जानकारी मिली की बच्ची मानसिक रूप से अस्वस्थ है,बाद में विकलांग गृह की इस घटना की खबर धीरे से सहर में फैली तब पुलिस ने विकलांग गृह के संचालको से इस बात के बारे में पूछ ताछ की तब उन्होंने इस घटना की रिपोर्ट पुलिस में लिखवाई, तत्पश्चात आरोपी भी पकड़ा गया वो अभी पुलिस कस्टडी में है, इस पूरी घटना में "माना बहु विकलांग गृह" के संचालको पर भी कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए की उन्होंने इस घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को क्यों नहीं दी ? अभी हमारे द्वारा इस मुद्दे पर कल रायपुर के पुलिस अधिकशक से मुलाकात कर इस घटना में पीड़ित लड़की का न्यायिक बयांन  दर्ज करवाने की मांग की जाने वाली है ताकि दोषी को सजा दिलवाने में आशानी हो सके अन्यथा कोर्ट सबूतों के आभाव में बलात्कारी युवक को निर्दोष साबित कर सकती है. कल हमारे द्वारा पीड़ित बच्ची को न्याय दिलाने हेतु माना बहु विकलांग गृह और बलात्कारी युवक पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु प्रदेश शासन पर दबाव बनाया जाने वाला है..हम इस मुद्दे पर बलात्कारी युवक को फांशी की सजा दिए जाने की मांग करते है.  "मेरे अनुशार हिंदुस्तान के संविधान में बलात्कार की सजा सजाये मौत होनी चाहिए"

Monday, July 19, 2010

paschim bangal me rail durghatna ki janch.

पश्चिम बंगाल के सेंथिया रेलवे स्टेशन पर खड़ी वनाचल एक्सप्रेस से तेज रफ़्तार से आ रही उत्तर बंग एक्सप्रेस टकरा गई इस दुर्घटना में ६३ लोगो की मौत हो गई और करीब ९२ लोग घायल हो गए, रेल मंत्री ममता बेनर्जी ने इस दुर्घटना में और इस से पहले घटी दुर्घटना में साजिश की आशंका व्यक्त की है, इस दुर्घटना की निश्चित तोर पर उच्चस्तरीय जाँच होनी अति आवयशक है...

श्रधांजलि

पश्चिम बंगाल के बीरभूमि जिले में रेल दुर्घटना में मृत यात्रियों को भारतीय युवा कांग्रेस परिवार की और से अश्रुपूरित श्रधांजलि...

श्रधांजलि ...

पश्चिम बंगाल के बीरभूमि जिले में रेल दुर्घटना में मृत यात्रियों को भारतीय युवा कांग्रेस परिवार की और से अश्रुपूरित श्रधांजलि...

Sunday, July 18, 2010

Naxalvaad

छत्तीसगढ़ में नक्सलवादी समस्या का समाधान होता नजर नहीं आ रहा है , आये दीन ग्रामीण जनता और आदिवासियों के साथ पुलिस और सी.आर.पि.ऍफ़. के जवान शहीद हो रहे है और प्रदेश की भाजपा सरकार हाँथ में हाँथ धरे बेठी है, केंद्र से भरपूर मदद मिलने के बावजूद प्रदेश की भाजपा सरकार नक्सलवाद के साथ साथ बाकि सभी भी मुद्दे पर विफल है, अभी हाल ही में सुप्रीम कोर्ट
द्वारा जारी एक बयां मैंने एक समाचार पत्र में पड़ा जिसमे लिखा था की छत्तीसगढ़ के पचास प्रतिशत इलाके में सरकार है ही नहीं ऐसे में अब केंद्र सरकार को समय रहते छत्तीसगढ़ में राष्ट्रपति शासन लगाने के बारे में विचार करना चाहिए.