Friday, July 30, 2010

राहुल महाजन की नौटंकी

अभी सारे टी.वी न्यूज़ चेनल्स पर राहुल महाजन छाए हुए है, राहुल के और डिम्पी की विवादित शादीसुदा जिंदगी के चर्चे जोरो शोरो से न्यूज़ में दिखाए जा रहे है, राहुल महाजन का स्वयम्वर एक ढोंग था, राहुल महाजन की जिंदगी के पुराने किस्से सभी जानते थे,खास कर बिग बॉस में राहुल द्वारा मोनिक बेदी और पायल रह्तोगी के साथ की गयी हरकतों को जनता ने टी.वी. में अपनी आँखों से देखा था उसके बावजूद एक चेनल द्वारा आयोजित राहुल के स्वयम्वर कार्यक्रम में हिंदुस्तान की सेकड़ो लडकियों ने न जाने क्या सोच कर उस स्वयंवर में भाग लेकर राहुल महाजन की दुल्हनिया बनने के सपने देखे, इस नोटंकी में राहुल ने सेकड़ो लडकियों को रिजेक्ट करते हुए डिम्पी को पसंद किया और जनता के सामने डिम्पी के साथ शादी की,शादी के वक़्त राहुल ने जनता के सामने जितने भी वादे किये वो सारे जूठे निकले, अभी राहुल की और डिम्पी की शादी को ३ महीने हुए है और राहुल और डिम्पी के बिच जबरदस्त विवादों की खबरे हम सभी न्यूज़ चेनल्स में देख रहे है, डिम्पी ने राहुल पर मारपीट करने का आरोप लगाया है, यदि ये सच है तो राहुल पर निश्चित तोर पर क़ानूनी कार्यवाही होनी चाहिए. क्या ये भी सच है की बी.जे.प़ी. के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय श्री प्रमोद महाजन के पुत्र राहुल महाजन के हजारो करोडो की दौलत को देखते हुए हिंदुस्तान की सेकड़ो लडकिया उनकी सारी करतूतों को जानने के बावजूद उनकी दुल्हन बनना चाहती थी ?

Sunday, July 25, 2010

world parents day..

 Gud morning Friends As I Informed you All Earlier 25th july 2010  Is One of the Happiest Day of my Life. On the Occasion of "WORLD PARENTS DAY" My Parents & me Honored by Leading News Group NAI DUNIA for my Achievements In Politics at National Level...


Friday, July 23, 2010

गुजरात के गृह राज्य मंत्री फरार.

सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में की जा रही जाँच को लेकर भाजपा का शीर्ष नेत्रित्व इस तरह चिंतित और उत्तेजित है की जैसे सी.बी.आई. को मोहरा बना कर डॉ.मनमोहन सिंह की सरकार देश में कोई आपातकाल लगाने जा रही हो और इस सिलसिले में पहली गिरफ़्तारी अमित शाह की होने वाली हो.सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामला पिछले पांच वर्षो से चर्चा और जाँच में है.इस फर्जी मुठभेड़ को लेकर कई अफसरों की पूर्व में ही गिरफ्तारिया हो चुकी है उन्हें जेल में भी भेजा जा चूका है पर भारतीय जनता पार्टी ने इससे पहले कभी भी इतनी तेज आवाज़ में जाँच एजेंसी के केंद्र द्वारा दुरूपयोग को टकराव का मुद्दा नहीं बनाया भाजपा का पूरा राष्ट्रीय नेत्रित्व आज सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में केंद्र सरकार पर सी.बी.आई. के दुरूपयोग करने का आरोप इसलिए लगा रहा है की क्योकि अमित शाह गुजरात प्रदेश के ताकतवर मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के विश्वसनीय और खास है. गुजरात के गृह राज्य मंत्री अमित शाह इस मामले में दोषी है इसलिए वो सी.बी.आई. के डर से फरार हो गए है. मेरे अनुशार अमित शाह इस मामले में दोषी है इसलिए वो डर रहे है. और इस मामले को लेकर भाजपा के केंद्रीय नेताओ द्वारा प्रधान मंत्री द्वारा आयोजित भोज में शामिल न होना ये एक हास्यास्पद वाक्या है...

Thursday, July 22, 2010

समय

समय बोहत तेज चल रहा है, वही सुबह वही दोपहर वही शाम और फिर वही रात, हर रोज हमारी जिंदगी का एक दीन कम होता जा रहा है. क्यों न हम इसका सदुपयोग करे.

बिहार विधान सभा में हंगामा लोकतंत्र का अपमान



कथित ट्रेजरी घोटाले के मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के इस्तीफे की मांग को लेकर मानसून सत्र के तीसरे दीन बिहार विधान सभा में विपक्षी दलों द्वारा हंगामा करते हुए विधान सभा अध्यक्ष पर चप्पल फेकते हुए विधान सभा में तोड़ फोड़ भी की गयी , जो की भारत के लोकतंत्र के लिए एक बोहत ही शर्मनाक घटना है, लोकतंत्र और प्रजातंत्र में अपनी बात रखने का और विरोध करने का अधिकार सभी को है लेकिन बिहार विधान सभा में विपक्ष द्वारा जिस तरीके से विरोध किया गया है ये गलत है. इस पर भारतीय संविधान के अनुसार कड़ी कार्यवाही होनी चाहिये ताकि राजनेता विधान परिषद् और संसद में अपना आचरण सुधार सके...


Wednesday, July 21, 2010

"मेरे अनुशार हिंदुस्तान के संविधान में बलात्कार की सजा सजाये मौत होनी चाहिए"

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में "माना बहु विकलांग गृह" में कुछ दिनों पहले एक विकलांग नाबालिक लड़की के बलात्कार की घटना का पर्दाफाश हुआ है, छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए ये एक बोहत ही शर्मनाक घटना है जिसकी जितनी निंदा की जाये उतनी कम है. माना बहु विकलांग गृह में बच्ची के द्वारा विकलांग गृह के संचालको को घटना की जानकारी दिए जाने के बावजूद माना बहु विकलांग गृह के संचालको द्वारा इसकी सुचना पुलिस को नहीं दी गयी संचालको द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने ये बताया की बच्ची ने उन्हें रिपोर्ट लिखावने के लिए कहा होता तो वो पुलिस में रिपोर्ट लिखवाते, जबकि हमारे द्वारा पता करने पर यह जानकारी मिली की बच्ची मानसिक रूप से अस्वस्थ है,बाद में विकलांग गृह की इस घटना की खबर धीरे से सहर में फैली तब पुलिस ने विकलांग गृह के संचालको से इस बात के बारे में पूछ ताछ की तब उन्होंने इस घटना की रिपोर्ट पुलिस में लिखवाई, तत्पश्चात आरोपी भी पकड़ा गया वो अभी पुलिस कस्टडी में है, इस पूरी घटना में "माना बहु विकलांग गृह" के संचालको पर भी कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए की उन्होंने इस घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को क्यों नहीं दी ? अभी हमारे द्वारा इस मुद्दे पर कल रायपुर के पुलिस अधिकशक से मुलाकात कर इस घटना में पीड़ित लड़की का न्यायिक बयांन  दर्ज करवाने की मांग की जाने वाली है ताकि दोषी को सजा दिलवाने में आशानी हो सके अन्यथा कोर्ट सबूतों के आभाव में बलात्कारी युवक को निर्दोष साबित कर सकती है. कल हमारे द्वारा पीड़ित बच्ची को न्याय दिलाने हेतु माना बहु विकलांग गृह और बलात्कारी युवक पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु प्रदेश शासन पर दबाव बनाया जाने वाला है..हम इस मुद्दे पर बलात्कारी युवक को फांशी की सजा दिए जाने की मांग करते है.  "मेरे अनुशार हिंदुस्तान के संविधान में बलात्कार की सजा सजाये मौत होनी चाहिए"

Monday, July 19, 2010

paschim bangal me rail durghatna ki janch.

पश्चिम बंगाल के सेंथिया रेलवे स्टेशन पर खड़ी वनाचल एक्सप्रेस से तेज रफ़्तार से आ रही उत्तर बंग एक्सप्रेस टकरा गई इस दुर्घटना में ६३ लोगो की मौत हो गई और करीब ९२ लोग घायल हो गए, रेल मंत्री ममता बेनर्जी ने इस दुर्घटना में और इस से पहले घटी दुर्घटना में साजिश की आशंका व्यक्त की है, इस दुर्घटना की निश्चित तोर पर उच्चस्तरीय जाँच होनी अति आवयशक है...

श्रधांजलि

पश्चिम बंगाल के बीरभूमि जिले में रेल दुर्घटना में मृत यात्रियों को भारतीय युवा कांग्रेस परिवार की और से अश्रुपूरित श्रधांजलि...

श्रधांजलि ...

पश्चिम बंगाल के बीरभूमि जिले में रेल दुर्घटना में मृत यात्रियों को भारतीय युवा कांग्रेस परिवार की और से अश्रुपूरित श्रधांजलि...

Sunday, July 18, 2010

Naxalvaad

छत्तीसगढ़ में नक्सलवादी समस्या का समाधान होता नजर नहीं आ रहा है , आये दीन ग्रामीण जनता और आदिवासियों के साथ पुलिस और सी.आर.पि.ऍफ़. के जवान शहीद हो रहे है और प्रदेश की भाजपा सरकार हाँथ में हाँथ धरे बेठी है, केंद्र से भरपूर मदद मिलने के बावजूद प्रदेश की भाजपा सरकार नक्सलवाद के साथ साथ बाकि सभी भी मुद्दे पर विफल है, अभी हाल ही में सुप्रीम कोर्ट
द्वारा जारी एक बयां मैंने एक समाचार पत्र में पड़ा जिसमे लिखा था की छत्तीसगढ़ के पचास प्रतिशत इलाके में सरकार है ही नहीं ऐसे में अब केंद्र सरकार को समय रहते छत्तीसगढ़ में राष्ट्रपति शासन लगाने के बारे में विचार करना चाहिए.