Monday, September 13, 2010

पुलिस जवानो की "दबंग" मूवी देखने के बाद की दबंगता..


छत्तीसगढ़ प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर शहर में कल रात बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक शहर के एक सिनेमा घर में न्यू रिलिश मूवी "दबंग" देखने अपने सुरक्षा कर्मी सिपाहियों के साथ सिविल ड्रेस में गए जहा पर फिल्म का शो छूटने के बाद पुलिस अधीक्षक महोदय अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ सिनेमा से बहार निकल रहे थे तब वहा पर भीड़ पर नियंत्रण कर रहे सिनेमा हॉल में कार्यरत निजी सुरक्षा कर्मी द्वारा सिविल ड्रेस में फिल्म देखने आये जिले के पुलिस अधीक्षक महोदय को न पहचानते हुए रोका गया इस बात पर पुलिस अधीक्षक महोदय के साथ मौजूद सुरक्षा कर्मी सिपाहियों और हवालदार द्वारा सिनेमा हाल में कार्यरत सुरक्षा कर्मी को इतना पीटा की उसकी मौत हो गयी, ये एक बेहद शर्म की बात है, आखिर ड्यूटी पर अपनी जिम्मेदारी निभाने वाले सिनेमा हाल में कार्यरत सुरक्षा कर्मी की क्या गलती थी जो उसको पुलिस द्वारा उसको पीट पीट कर उसकी जान ले ली गयी,क्या ये पुलिस जवानो द्वारा दबंग मूवी में सलमान खान द्वारा अभिनीत किरदार इंस्पेक्टर चुलबुल पाण्डेय के दबंग रोल से प्रभावित होकर की गयी वारदात है या कुछ और ? जो भी हो इस वारदात में एक बेगुनाह की जान गयी है और अभी अभी पता चला है की पुलिस ने इस वारदात पर एक पुलिस जवान पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए दफा 302 के जुर्म में सिपाही की  गिरफ़्तारी की है, इस घटना की विशत्रित जाँच होनी चाहिए और दोषी पुलिस जवानो और अधिकारियो पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए ताकि आगे से पुलिस के जवान दबंग फिल्म के हीरो चुलबुल पाण्डेय की तरह पुलिस की वर्दी का दुरूपयोग कर अपनी मनमानी न कर सके. इस घटना की हम जितनी निंदा करे उतना कम है.

2 comments:

  1. yeh to bahut dukh ki baat hai itni barbarta.kahin yeh casefiles bhi jaanch mein na dab jaye.kisi ko apni duty nibhane ki aisee saza mili bare sharm ki baat hai .

    ReplyDelete
  2. ye to barbarta hai , iske khilaf awak utah kar ke , dosiyo ko dandit karna chahiye.

    ReplyDelete