Sunday, August 1, 2010

Friendship Day पर हिंदूवादी संगठनो का आतंक

कल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में Friendship Day पर हिंदूवादी संगठनो द्वारा खुलेआम पुलिस प्रशासन के सामने संस्कृति के नाम पर गुंडागर्दी करते हुए Friendship Day के विरोध के बहाने युवतियों के चेहरे पर कालिख पोतते हुए उनके साथ छेड़छाड़ करते हुए उन्हें बेइज्जत करते हुए उनके साथ मारपीट भी की और पुलिस ये सब देखने के बावजूद भी मूकदर्शक बनी रही, भारतीय धर्म और संस्कृति की रखवाली करने की बात करने वाले इन हिंदूवादी संगठनो की क्या यही संस्कृति है ? भारतीय हिन्दू संस्कृति में महिलाओ का एक अलग समान्न है कल राजधानी रायपुर में हिंदूवादी संगठनो द्वारा जो महिलाओ के साथ अभद्र हरकत करते हुए जो अपमान किया है उस पर अब प्रदेश शासन या प्रदेश महिला आयोग क्या कार्यवाही करता है ये देखना है... छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है इन हिंदूवादी संगठनो पर बी.जे.प़ी. के नेताओ का आशीर्वाद है मुझे नहीं लगता की इन पर कोई क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी. कल इन हिंदूवादी संगठनो द्वारा जो शर्मनाक हरकत की गयी है उस से भारतीय संस्कृति तार तार हुई है, मेरे अनुशार ऐसे भय और आतंक फैला कर धर्म और संस्कृति के नाम पर राजनीती करने वाले संगठनो के कार्यकर्ताओ पर कड़ी क़ानूनी कार्यवाही होनी चाहिए और ऐसे संगठनो पर केंद्रीय स्तर पर प्रतिबन्ध लगा देना चाहिए ऐसा मेरा सोचना है... कल की हुई इस शर्मनाक घटना में दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर आज हम छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष से मुलाकात कर इन हिंदूवादी संगठनो के कार्यकर्ताओ पर कार्यवाही की मांग करने वाले है, अब देखते है इस पर छत्तीसगढ़ महिला आयोग कितनी गंभीरता से कार्यवाही करता है?

1 comment:

  1. chhatisgarh womwn commision should take this matter very seriosly and take strictest action against so called protectors of culture..
    such kind of acts are undemocratic,barbarous,ruthless......

    ReplyDelete