Thursday, August 26, 2010

2 days Kalahandi "ORISSA" tour to attend Rahul Gandhi ji's "26th August ADIWASI ADHIKAR DIWASH" Convention...

में 25th agust से 27 agust तक दो दीन उड़ीसा प्रदेश के कालाहांडी जिले के नियमागिरी पहाड़ के समीप रहा जहा पर 26th agust आदिवासी अधिकार दिवश पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और भारतीय युवा कांग्रेस के प्रभारी श्री राहुल गाँधी जी की कालाहांडी के विवादित नियमागिरी पहाड़ पर वहा के रहवासी आदिवासियों के बिच एक सभा का आयोजन किया गया था, मैंने वहा देखा की अभी हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा कालाहांडी के नियमागिरी हील्स के सम्बन्ध में आदिवासियों के हित में जो निर्णय लिया गया उसकी खुसी नियमागिरी के आदिवासियों के चेहरे पर साफ नजर आ रही थी, राहुल जी ने जिस सहजता से नियमागिरी हिल्स पर आदिवासियों को संबोधित किया और उनसे मिले वह काबिले तारीफ है, राहुल गाँधी जी ने अपने संबोधन में कहा की में आप लोगो का सिपाही हु जहा पर आप लोगो को मेरी जरुरत महसूस होगी में आपके साथ हु मेरा काम ख़त्म नहीं हुआ है बल्कि अब शुरू हुआ है , नियमागिरी हिल्स के आदिवासियों ने राहुल जी की बातो को बोहत तत्परता से सुना और बड़े ही जोश खरोश के साथ उनका नियमागिरी हिल्स पर अभिनन्दन किया.. केंद्र सरकार के इस कदम से उड़ीसा प्रदेश की बी.जे.डी. सरकार को करार झटका लगा है , उड़ीसा में भ्रस्टाचार चरण सीमा पर है केंद्र सरकार को अभी और भी कई मामलों में उड़ीसा सरकार पर सिकंजा कसने की जरुरत है ताकि केंद्र सरकार द्वारा उड़ीसा प्रदेश के विकाश के लिए दिए जाने वाले पैसो का सदुपयोग हो और इसका लाभ आम जनता को मिल सके...

Thursday, August 19, 2010

"राजीव जी तुम जिन्दा हो खेतो में खलियानों में , राजीव जी तुम जिन्दा हो युवाओ के अरमानो में"
 श्री राजीव गाँधी जी के जन्म दिवश 20 agust 2010 पर भारतीय युवा कांग्रेस परिवार उन्हें सादर नमन करता है...

Saturday, August 14, 2010

15th August GO INDIA FOUNDATION के राष्ट्रव्यापी रफ्त्दान कार्यक्रम में जुड़ कर देश के वीर शहीद जवानो के नाम अपनी सच्ची श्रधांजलि अर्पित करे..इसी कड़ी में सम्पूर्ण भारत वासियों के साथ साथ विशेष रूप से छत्तीसगढ़ वासियों से हम अपील करते है की वे कल 15th August भारत की 63 वे स्वतंत्रता दिवश पर इस राष्ट्रव्यापी मुहीम से जुड़ कर अधिक से अधिक संख्या में रफ्त्दान करते हुए शहीदों के नाम अपनी श्रधांजलि अर्पित करे.छत्तीसगढ़ में रफ्त्दान हेतु आप लायंस क्लब, रोटरी international, इंडियन रेड क्रोस सोसायटी और जिला अस्पताल में संपर्क करे. जय हिंद.



15th August GO INDIA FOUNDATION के राष्ट्रव्यापी रफ्त्दान कार्यक्रम में जुड़ कर देश के वीर शहीद जवानो के नाम अपनी सच्ची श्रधांजलि अर्पित करे..इसी कड़ी में सम्पूर्ण भारत वासियों के साथ साथ विशेष रूप से छत्तीसगढ़ वासियों से हम अपील करते है की वे कल 15th August भारत की 63 वे स्वतंत्रता दिवश पर इस राष्ट्रव्यापी मुहीम से जुड़ कर अधिक से अधिक संख्या में रफ्त्दान करते हुए शहीदों के नाम अपनी श्रधांजलि अर्पित करे.छत्तीसगढ़ में रफ्त्दान हेतु आप लायंस क्लब, रोटरी international, इंडियन रेड क्रोस सोसायटी और जिला अस्पताल में संपर्क करे..

Tuesday, August 10, 2010

"PRESS CONFRENCE" BHARSTACHAR PAR KARYVAHI KI MANG KO LEKAR

छत्तीसगढ़ में भ्रस्टाचार इन दिनों चरण सीमा पर है इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के स्कुल शिक्षा और उच्च शिक्षा मंत्रालय द्वारा शासकीय स्कुलो एवं कोलेजो के लिए करोडो रुपयों के विज्ञानं उपकरण सारे नियम कायदे कानून की धज्जिया उड़ाते हुए ख़रीदे गए है, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विज्ञानं उपकरणों की की गयी इस खरीदी में करोडो रुपयों का भ्रस्टाचार किया गया है, इस भ्रस्टाचार के खिलाफ सारे दस्तावेजो के साथ मेरे द्वारा विगत पांच माह से शिकायते करते हुए सड़क की लड़ाई लड़ी जा रही है लेकिन प्रदेश के भा.ज.पा.शासन द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है और खुलेआम शासकीय पैसो का दुरूपयोग करते हुए भ्रस्टाचार जारी है, इस मुद्दे पर आज मेरे द्वारा उक्त भ्रस्टाचार के सारे दस्तावेजो के साथ भारी दबाव के बिच राजधानी रायपुर में एक पत्रकार वार्ता ली जा रही है, जिसमे मेरे द्वारा इस पुरे भ्रस्टाचार का पर्दाफाश किया जाना है और प्रदेश की जनता के सामने प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी के कारनामो को मीडिया के माध्यम से जनता के सामने प्रस्तुत करना है, ये भी हो सकता है की इस पत्रकार वार्ता के बाद कुछ लोगो द्वारा मुझे कुछ हानी पोहचाने का भी प्रयाश किया जा सकता है, आज की पत्रकार वार्ता के बाद मेरे द्वारा इस भ्रस्टाचार की शिकायत १४ अगस्त को प्रदेश के लोक आयोग से करने के पश्चात इसकी शिकायत प्रदेश के महामहिम राज्यपाल से भी करते हुए इस मामले में उक्त भ्रस्टाचार की शिकायत छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में करते हुए प्रदेश शाशन के खिलाफ भ्रस्टाचार और शासकीय पैसो का दुरूपयोग करने का आरोप लगाते हुए दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर जन हित याचिका दायर करने की भी तयारी की जा रही है. आज की पत्रकार वार्ता के लिए आप सभी की शुभकामनाओ की जरुरत है. WISH ME GUD LUCK....

Saturday, August 7, 2010

आज मैंने काफी समय बाद रायपुर के बी.टी.आई.मैदान में क्रिकेट खेला और हमारी टीम की कप्तानी करते हुए मैंने धुआधार बल्लेबाजी करते हुए 4 चोक्को और 2 छक्को की मदद से 40 रनों की नाबाद पारी खेली और हमारी टीम की 15 रनों से जीत हुई, मुझे विश्वाश नहीं हो रहा है की इतने समय के बाद मैंने कैसे इतना अच्छा खेल लिया , लेकिन दोस्तों काफी समय के बाद मैदान में इतना दौड़ने भागने की वजह से अब हाँथ पैर में बोहत दर्द हो रहा है, अब लगता है आज का सन्डे आराम में ही बीतेगा, लेकिन आज इस बात का अहसाश हुआ की अपनी जिंदगी के व्यस्त समय में से कुछ समय हमें अपने लिए भी निकलना चाहिए और इस प्रकार की गतिविधियों में रहना चाहिए, इससे हमारा शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहते है...

Sunday, August 1, 2010

Friendship Day पर हिंदूवादी संगठनो का आतंक

कल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में Friendship Day पर हिंदूवादी संगठनो द्वारा खुलेआम पुलिस प्रशासन के सामने संस्कृति के नाम पर गुंडागर्दी करते हुए Friendship Day के विरोध के बहाने युवतियों के चेहरे पर कालिख पोतते हुए उनके साथ छेड़छाड़ करते हुए उन्हें बेइज्जत करते हुए उनके साथ मारपीट भी की और पुलिस ये सब देखने के बावजूद भी मूकदर्शक बनी रही, भारतीय धर्म और संस्कृति की रखवाली करने की बात करने वाले इन हिंदूवादी संगठनो की क्या यही संस्कृति है ? भारतीय हिन्दू संस्कृति में महिलाओ का एक अलग समान्न है कल राजधानी रायपुर में हिंदूवादी संगठनो द्वारा जो महिलाओ के साथ अभद्र हरकत करते हुए जो अपमान किया है उस पर अब प्रदेश शासन या प्रदेश महिला आयोग क्या कार्यवाही करता है ये देखना है... छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है इन हिंदूवादी संगठनो पर बी.जे.प़ी. के नेताओ का आशीर्वाद है मुझे नहीं लगता की इन पर कोई क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी. कल इन हिंदूवादी संगठनो द्वारा जो शर्मनाक हरकत की गयी है उस से भारतीय संस्कृति तार तार हुई है, मेरे अनुशार ऐसे भय और आतंक फैला कर धर्म और संस्कृति के नाम पर राजनीती करने वाले संगठनो के कार्यकर्ताओ पर कड़ी क़ानूनी कार्यवाही होनी चाहिए और ऐसे संगठनो पर केंद्रीय स्तर पर प्रतिबन्ध लगा देना चाहिए ऐसा मेरा सोचना है... कल की हुई इस शर्मनाक घटना में दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर आज हम छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष से मुलाकात कर इन हिंदूवादी संगठनो के कार्यकर्ताओ पर कार्यवाही की मांग करने वाले है, अब देखते है इस पर छत्तीसगढ़ महिला आयोग कितनी गंभीरता से कार्यवाही करता है?