Sunday, June 26, 2011

जय छत्तीसगढ़ , जय हो.

प्रदेश की भा.ज.पा. सरकार द्वारा किये गए भ्रस्टाचार के खिलाफ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा राजधानी  रायपुर के गाँधी मैदान में आयोजित महासभा में एकत्रित भीड़ को देख कर काफी वर्सो बाद यह महसूस हुआ की प्रदेश में 2013 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की वापसी तय है, बस कार्यकताओ को यु ही अपना होसला बनाये रखना होगा और एक जुटता से प्रदेश की भा.ज.पा. सरकार के भ्रस्टाचार के खिलाफ यु ही सड़क की लड़ाई जारी रखनी होगी. प्रदेश कांग्रेस कमेटी,महिला कांग्रेस,यूथ कांग्रेस,एन.एस.यु.आई.,सेवा दल, आदि सभी के पदाधिकारियों और कार्यकताओ के प्रति आभार जिन्होंने इस सभा को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया,  स्वास्थ्य गत कारणों से में इस महासभा में ठीक रूप से शामिल नहीं हो पाया मुझे इसका अफ़सोस है..जय हिंद, जय छत्तीसगढ़..


Monday, June 13, 2011

आज 14th जून विश्व रफ्त्दाता दिवश "world blood donor day" है छत्तीसगढ़ प्रदेश के साथ साथ में भारत के सभी गणमान्य नागरिको से यह अपील करता हु की वे वर्ष में अनिवार्य रूप से एक या दो बार रफ्त्दान अवश्य करे, नियमित रफ्त्दान करने से आपका शरीर स्वस्थ तो रहता ही है साथ ही आपके द्वारा किये गए रफ्त्दान से किसी मनुष्य को जीवनदान भी मिलता है, में स्वयम 20 वर्ष की उम्र से नियमित रूप से रफ्त्दान कर रहा हु और आज मेरी 32 वर्ष की उम्र तक मैंने कुल 18 बार रफ्त्दान किया है और आज में बिलकुल स्वस्थ हु.. "रफ्त्दान जीवनदान"  "more blood more life" जय हिंद..

Monday, June 6, 2011

बाबा ढोंगी है और सिर्फ अपनी लोकप्रियता के लिए यह सब कर रहे है

बाबा रामदेव ढोंगी है और भारत की भोली भाली जनता को गुमराह करते हुए उनके साथ छल कर रहे है, बाबा की लगभग सभी मांगो पर केंद्र सरकार ने विचार कर कार्यवाही का लिखित में आश्वासन दिया था जिस पर बाबा स्वयं भी सहमत हो गए थे, लेकिन फिर अचानक ऐसा क्या हुआ की बाबा फिर अनसन हेतु अड़ गए ? दिल्ली के रामलीला मैदान में शनिवार की रात जो हुआ है उस हेतु हमे भी खेद है लेकिन इस घटना के पीछे कोई और है शायद बाबा के समर्थक या कुछ और साम्प्रदायिक ताकते, इस घटना की उच्चस्तरीय जाँच होनी चाहिए, यदि बाबा  के लिए आम जनता उनके आन्दोलन को समर्थन देते हुए दिल्ली के रामलीला मैदान में अनसन पर बेठी थी तो जब यह घटना हुई तो बाबा अपनी जान बचाने के लिए भेष बदल कर भाग क्यों रहे थे उन्हें उस वक़्त अपने समर्थको के साथ वही डटे रहना था, दिल्ली के रामलीला मैदान में बाबा ने 5000 लोगो के सामिल होने की बात कह कर प्रसाशन से अनुमति ली थी लेकिन वहा ज्यादा संख्या में बाबा के समर्थक आने से वहा की स्थितिया ठीक नहीं थी जिसमे कुछ असामाजिक तत्व और साम्प्रदायिक दंगे फेलाने के उद्देश्य से भी काफी संख्या में कुछ विशेष दल के लोग सामिल हुए थे जिस वजह से वहा कभी भी कोई अप्रिय वारदात घटने की तीव्र सम्भावनाये थी जिसमे कुछ लोगो की जाने भी जा सकती थी जिसकी सुचना शाशन को मिलने पर उन्होंने वहा पर कार्यवाही की,हम मानते है की शाशन ने कड़ी कार्यवाही की है लेकिन यदि ये कार्यवाही न होती तो आज कुछ और मंजर होता, आज बी.जे.पी.और आर.एस.एस. इस मुद्दे पर बाबा रामदेव का साथ देते हुए बाबा के सुर में सुर मिला रहे है में उनसे यह कहूँगा की वे पहले अपने गिरेबान में जान्खे की उनके कार्यकाल में और वर्तमान में बी.जे.पी शासित राज्यों में भ्रस्टाचार किस तेजी से बढ़ रहा है इसका जीता जागता उदाहरण कर्नाटका  छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश है उचित ये होगा की वे पहले इस पर नियंत्रण करे फिर बाबा का समर्थन करे और बाबा भी बी.जे.पी.शासित राज्यों में हो रहे भ्रस्टाचार के विषय में भी आन्दोलन करे तब लगेगा की बाबा का आन्दोलन सही है, कांग्रेस पार्टी खुद भ्रस्टाचार और काले धन के मामले में गंभीर है, कांग्रेस में ऑपरेशन क्लीन शुरू हो चूका है और काले धन की वापसी के लिए भी प्रयाश जारी है निश्चित तोर पर जल्दी हमे सफलता मिलेगी. "हम होंगे कामयाब एक दीन" जय हिंद...