Wednesday, July 21, 2010

"मेरे अनुशार हिंदुस्तान के संविधान में बलात्कार की सजा सजाये मौत होनी चाहिए"

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में "माना बहु विकलांग गृह" में कुछ दिनों पहले एक विकलांग नाबालिक लड़की के बलात्कार की घटना का पर्दाफाश हुआ है, छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए ये एक बोहत ही शर्मनाक घटना है जिसकी जितनी निंदा की जाये उतनी कम है. माना बहु विकलांग गृह में बच्ची के द्वारा विकलांग गृह के संचालको को घटना की जानकारी दिए जाने के बावजूद माना बहु विकलांग गृह के संचालको द्वारा इसकी सुचना पुलिस को नहीं दी गयी संचालको द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने ये बताया की बच्ची ने उन्हें रिपोर्ट लिखावने के लिए कहा होता तो वो पुलिस में रिपोर्ट लिखवाते, जबकि हमारे द्वारा पता करने पर यह जानकारी मिली की बच्ची मानसिक रूप से अस्वस्थ है,बाद में विकलांग गृह की इस घटना की खबर धीरे से सहर में फैली तब पुलिस ने विकलांग गृह के संचालको से इस बात के बारे में पूछ ताछ की तब उन्होंने इस घटना की रिपोर्ट पुलिस में लिखवाई, तत्पश्चात आरोपी भी पकड़ा गया वो अभी पुलिस कस्टडी में है, इस पूरी घटना में "माना बहु विकलांग गृह" के संचालको पर भी कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए की उन्होंने इस घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को क्यों नहीं दी ? अभी हमारे द्वारा इस मुद्दे पर कल रायपुर के पुलिस अधिकशक से मुलाकात कर इस घटना में पीड़ित लड़की का न्यायिक बयांन  दर्ज करवाने की मांग की जाने वाली है ताकि दोषी को सजा दिलवाने में आशानी हो सके अन्यथा कोर्ट सबूतों के आभाव में बलात्कारी युवक को निर्दोष साबित कर सकती है. कल हमारे द्वारा पीड़ित बच्ची को न्याय दिलाने हेतु माना बहु विकलांग गृह और बलात्कारी युवक पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु प्रदेश शासन पर दबाव बनाया जाने वाला है..हम इस मुद्दे पर बलात्कारी युवक को फांशी की सजा दिए जाने की मांग करते है.  "मेरे अनुशार हिंदुस्तान के संविधान में बलात्कार की सजा सजाये मौत होनी चाहिए"

1 comment: