Thursday, August 26, 2010

2 days Kalahandi "ORISSA" tour to attend Rahul Gandhi ji's "26th August ADIWASI ADHIKAR DIWASH" Convention...

में 25th agust से 27 agust तक दो दीन उड़ीसा प्रदेश के कालाहांडी जिले के नियमागिरी पहाड़ के समीप रहा जहा पर 26th agust आदिवासी अधिकार दिवश पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और भारतीय युवा कांग्रेस के प्रभारी श्री राहुल गाँधी जी की कालाहांडी के विवादित नियमागिरी पहाड़ पर वहा के रहवासी आदिवासियों के बिच एक सभा का आयोजन किया गया था, मैंने वहा देखा की अभी हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा कालाहांडी के नियमागिरी हील्स के सम्बन्ध में आदिवासियों के हित में जो निर्णय लिया गया उसकी खुसी नियमागिरी के आदिवासियों के चेहरे पर साफ नजर आ रही थी, राहुल जी ने जिस सहजता से नियमागिरी हिल्स पर आदिवासियों को संबोधित किया और उनसे मिले वह काबिले तारीफ है, राहुल गाँधी जी ने अपने संबोधन में कहा की में आप लोगो का सिपाही हु जहा पर आप लोगो को मेरी जरुरत महसूस होगी में आपके साथ हु मेरा काम ख़त्म नहीं हुआ है बल्कि अब शुरू हुआ है , नियमागिरी हिल्स के आदिवासियों ने राहुल जी की बातो को बोहत तत्परता से सुना और बड़े ही जोश खरोश के साथ उनका नियमागिरी हिल्स पर अभिनन्दन किया.. केंद्र सरकार के इस कदम से उड़ीसा प्रदेश की बी.जे.डी. सरकार को करार झटका लगा है , उड़ीसा में भ्रस्टाचार चरण सीमा पर है केंद्र सरकार को अभी और भी कई मामलों में उड़ीसा सरकार पर सिकंजा कसने की जरुरत है ताकि केंद्र सरकार द्वारा उड़ीसा प्रदेश के विकाश के लिए दिए जाने वाले पैसो का सदुपयोग हो और इसका लाभ आम जनता को मिल सके...

No comments:

Post a Comment