Tuesday, November 30, 2010

आज जगमोहन रेड्डी को जनता इसलिए जानती है की वो YSR रेड्डी के सुपुत्र है, जगमोहन के पार्टी छोड़ने से कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं होने वाला है , बल्कि जगमोहन रेड्डी के कांग्रेस छोड़ने के निर्णय से जगमोहन का राजनितिक भविष्य जरुर खत्म हो जायेगा इसमें कोई दो मत नहीं है... पार्टी से हमारी पहचान है हमसे पार्टी की नहीं..

Thursday, November 25, 2010

26/11/2008 को मुंबई के होटल ताज में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए वीर जवानो और आतंकी हमले में मारे गए बेगुनाह नागरिको को भारतीय युवा कांग्रेस परिवार की और से अश्रुपूरित श्रधांजलि...

Saturday, November 13, 2010

"राखी का इंसाफ" टी.वी. शो पर प्रतिबन्ध लगा देना चाहिए

NDTV Imagine चेनल पर 'राखी का इंसाफ" टीवी शो चला रही item girl राखी सावंत द्वारा शो में मौजूद लक्ष्मण अहिरवार नामक व्यक्ति के साथ अभद्र व्यव्हार करते हुए उसे पुरे देश की जनता के सामने उसकी  बेइज्जती करते हुए उसे नामर्द कहा गया इस वजह से वो व्यक्ति दुखी होकर अवसाद में चला गया और बीते बुधवार के दीन उस व्यक्ति ने दम तोड़ दिया और उसकी मौत हो गयी, इस मौत की वजह राखी सावंत है मृत व्यक्ति की माँ ने राखी सावंत के खिलाफ पुलिस में FRI दर्ज करवा कर राखी सावंत को अपने बेटे की मौत का जिम्मेदार ठहराया है जो की बिलकुल सही है , मैंने खुद एक दो EPISODE इस टीवी शो के देखे है जिसमे राखी सावंत द्वारा कार्यक्रम में मौजूद लोगो के साथ जनता के सामने कितनी घटिया बातें और हरकते की जाती है जो जगजाहिर है , पूरा परिवार इस टीवी शो को एक साथ बैठ कर नहीं देख सकता है, यदि इस टीवी शो पर तत्काल प्रतिबन्ध नहीं लगाया गया तो और न जाने कितने लोग बेइज्जत होकर आत्म हत्या कर लेंगे, राखी कौन होती है इंसाफ करने वाली ? ये पुरे भारत की जनता जानती है की अभी हाल ही में एक टीवी शो में स्वयंवर कर राखी ने देश की जनता को मुर्ख बनाकर जो जुट मुठ की शादी की थी उस नाटक को भी देश की जनता ने देखा है अब ये राखी इंसाफ करने चली है, राखी एक सस्ती लोकप्रियता पाने वाली कलाकार है जिस वजह से कला का अपमान हो रहा है और इसको बढ़ावा दे रहे है ये टीवी चेनल जो अपनी TRP बढाने के लिए ऐसे कलाकारों के साथ ऐसे टीवी शो जनता के सामने पेश कर रहे है जो की भारत की संस्कृति का खुला अपमान है ऐसे टीवी शो पर तत्काल प्रतिबन्ध लगा देना चाहिए वरना इसके और भी बुरे नतीजे आयेंगे और देश के युवाओ पर इसका गलत प्रभाव पड़ेगा, कानून को अभी लक्ष्मण अहिरवार की मौत की जिम्मेदार राखी सावंत को तत्काल गिरफ्तार कर इस टीवी शो पर तत्काल प्रतिबन्ध लगा देना चाहिए...

Friday, November 12, 2010

UPA अध्यक्ष और कांग्रेस प्रमुख सोनिया गाँधी जी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले RSS नेता के.सी.सुदर्शन पर कड़ी क़ानूनी कार्यवाही हो.

UPA अध्यक्ष और कांग्रेस प्रमुख सोनिया गाँधी जी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले RSS नेता के.सी.सुदर्शन पर कड़ी क़ानूनी कार्यवाही होनी अति जरुरी है, क्योकि धर्म, जाती और संस्कृति की बातें करने वाले संघ नेता खुद भारत की संस्कृति भूल गए है, RSS साम्प्रदायिकता को हवा देने वाला संघठन है इस पर प्रतिबन्ध लगा देना चाहिए, संघ नेताओ की दिमागी हालत ठीक नहीं है ,वे सोनिया जी की दिनों दिन बढ रही लोकप्रियता से चिंतित है इसलिए भारत की संस्कृति भूल कर एक महिला के खिलाफ ऐसी अभद्र टिप्पणी कर रहे है जिसकी जितनी निंदा की जाये उतनी कम है.

Thursday, November 4, 2010

एक चीता सिगरेट का सुट्टा लगाने ही वाला था की अचानक एक चूहा वहां आया और बोला

"मेरे भाई छोड़ दो नशा, आओ मेरे साथ भागो, देखो ये जंगल कितना खुबसूरत है, आओ मेरे साथ दुनिया देखो"

चीते ने एक लम्हा सोचा फिर चूहे के साथ दौड़ने लगा.

आगे एक हाथी अफीम पि रहा था, चूहा फिर बोला, "हाथी मेरे भाई छोड़ दो ये नशा , आओ मेरे साथ भागो, देखो ये

जंगल कितना खुबसूरत है, आओ मेरे साथ दुनिया देखो" हाथी भी साथ दौड़ने लगा.

आगे शेर विस्की पीने की तैयारी कर रहा था, चूहे ने उसे भी वही कहा. शेर ने ग्लास साइड पर रखा और चूहे को 5-

6 थप्पड़ मारे.

हाथी बोला, "अरे ये तो तुम्हे ज़िन्दगी की तरफ ले जा रहा हैं, क्यों मार रहे हो इस बेचारे को ?"

शेर बोला, "यह कमीना पिछली बार भी ऐसे ही कोकीन पि कर आया था और मुझे 3 घंटे तक जंगल में घुमाया !