Wednesday, September 19, 2012

कोल ब्लोक आबंटन घोटाले की बात करने वाले भारतीय जनता पार्टी एवं अन्य दल के अधिकांश नेताओ को ये पता ही नहीं है की ये घोटाला है या कुछ और, इनमे से बोहत से नेताओ को तो कोल ब्लोक आबंटन का मतलब ही नहीं मालूम है, मुझे अछे से याद है छत्तीसगढ़ विधानसभा में हमारे कांग्रेस के एक वरिष्ठ विधायक ने विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के उद्योग मंत्री को 2 G Spectrum को सिर्फ लिख कर बताने के लिए कहा था जिस पर उनके पास इस बात का कोई जवाब नहीं था... कोई भी आन्दोलन करने से पहले उसकी पूरी जानकारी होनी बोहत जरुरी है.. मेरी नज़र में आज भी भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेता या मंत्री है जिनसे में इंग्लिश में लिखे लैटर पर उनके इस्तीफे पर भी हस्ताक्षर करवा सकता हु.. इनको भी जनता ने एक बार देश की सत्ता सौपी थी लेकिन ये संभाल नहीं पाए, मुझे आज भी एन.डी.ए. के समय की आसमान छूती हुई प्याज की कीमते याद है. आज यदि महंगाई बड़ी है तो लोगो की आय भी बड़ी है, हर घर के आगे कार खड़ी है,हर घर में कंप्यूटर से लेकर सारे अत्याधुनिक सामान मौजूद है,लोग आज कल ब्रांडेड कपड़ो और वस्तुओ की बात करते है, छोटे से छोटे इन्सान के पास आज मोबाइल है, शिक्षा का स्तर सुधरा है, गरीबो के लिए खाद्यान से लेकर उनके रोजगार के लिए केंद्र सरकार द्वारा अंधाधुंध ढेर सारी योजनाये चल रही है, किसानो के लिए क़र्ज़ से लेकर सब्सिडी की ढेर सारी योजनाओ के तहत केंद्र सरकार प्रदेश सरकारों को लाखो करोडो रुपैये आबंटित कर रही है, महिलाओ और बच्चो के विकास के लिए गाँव गाँव में केंद्र की योजनाये संचालित है, पुरे भारत में सडको जा झाल बिछ गया है गाँव गाँव तक सड़क,बिजली और पानी की व्यवस्थाये पोहच चुकी है, भारत की जनता को गुमराह करने वाले राजनितिक दलों को में यही कहना चाहूँगा की वो भारत बंद कर देने से कुछ नहीं होने वाला है वरन एक दीन के बंद से लाखो करोडो रुपयों का देश को नुकसान होने वाला है जिसके जिम्मेदार ये विपक्षी दल ही होंगे.. जय हिंद...