Wednesday, September 19, 2012

कोल ब्लोक आबंटन घोटाले की बात करने वाले भारतीय जनता पार्टी एवं अन्य दल के अधिकांश नेताओ को ये पता ही नहीं है की ये घोटाला है या कुछ और, इनमे से बोहत से नेताओ को तो कोल ब्लोक आबंटन का मतलब ही नहीं मालूम है, मुझे अछे से याद है छत्तीसगढ़ विधानसभा में हमारे कांग्रेस के एक वरिष्ठ विधायक ने विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के उद्योग मंत्री को 2 G Spectrum को सिर्फ लिख कर बताने के लिए कहा था जिस पर उनके पास इस बात का कोई जवाब नहीं था... कोई भी आन्दोलन करने से पहले उसकी पूरी जानकारी होनी बोहत जरुरी है.. मेरी नज़र में आज भी भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेता या मंत्री है जिनसे में इंग्लिश में लिखे लैटर पर उनके इस्तीफे पर भी हस्ताक्षर करवा सकता हु.. इनको भी जनता ने एक बार देश की सत्ता सौपी थी लेकिन ये संभाल नहीं पाए, मुझे आज भी एन.डी.ए. के समय की आसमान छूती हुई प्याज की कीमते याद है. आज यदि महंगाई बड़ी है तो लोगो की आय भी बड़ी है, हर घर के आगे कार खड़ी है,हर घर में कंप्यूटर से लेकर सारे अत्याधुनिक सामान मौजूद है,लोग आज कल ब्रांडेड कपड़ो और वस्तुओ की बात करते है, छोटे से छोटे इन्सान के पास आज मोबाइल है, शिक्षा का स्तर सुधरा है, गरीबो के लिए खाद्यान से लेकर उनके रोजगार के लिए केंद्र सरकार द्वारा अंधाधुंध ढेर सारी योजनाये चल रही है, किसानो के लिए क़र्ज़ से लेकर सब्सिडी की ढेर सारी योजनाओ के तहत केंद्र सरकार प्रदेश सरकारों को लाखो करोडो रुपैये आबंटित कर रही है, महिलाओ और बच्चो के विकास के लिए गाँव गाँव में केंद्र की योजनाये संचालित है, पुरे भारत में सडको जा झाल बिछ गया है गाँव गाँव तक सड़क,बिजली और पानी की व्यवस्थाये पोहच चुकी है, भारत की जनता को गुमराह करने वाले राजनितिक दलों को में यही कहना चाहूँगा की वो भारत बंद कर देने से कुछ नहीं होने वाला है वरन एक दीन के बंद से लाखो करोडो रुपयों का देश को नुकसान होने वाला है जिसके जिम्मेदार ये विपक्षी दल ही होंगे.. जय हिंद...

Sunday, June 26, 2011

जय छत्तीसगढ़ , जय हो.

प्रदेश की भा.ज.पा. सरकार द्वारा किये गए भ्रस्टाचार के खिलाफ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा राजधानी  रायपुर के गाँधी मैदान में आयोजित महासभा में एकत्रित भीड़ को देख कर काफी वर्सो बाद यह महसूस हुआ की प्रदेश में 2013 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की वापसी तय है, बस कार्यकताओ को यु ही अपना होसला बनाये रखना होगा और एक जुटता से प्रदेश की भा.ज.पा. सरकार के भ्रस्टाचार के खिलाफ यु ही सड़क की लड़ाई जारी रखनी होगी. प्रदेश कांग्रेस कमेटी,महिला कांग्रेस,यूथ कांग्रेस,एन.एस.यु.आई.,सेवा दल, आदि सभी के पदाधिकारियों और कार्यकताओ के प्रति आभार जिन्होंने इस सभा को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया,  स्वास्थ्य गत कारणों से में इस महासभा में ठीक रूप से शामिल नहीं हो पाया मुझे इसका अफ़सोस है..जय हिंद, जय छत्तीसगढ़..


Monday, June 13, 2011

आज 14th जून विश्व रफ्त्दाता दिवश "world blood donor day" है छत्तीसगढ़ प्रदेश के साथ साथ में भारत के सभी गणमान्य नागरिको से यह अपील करता हु की वे वर्ष में अनिवार्य रूप से एक या दो बार रफ्त्दान अवश्य करे, नियमित रफ्त्दान करने से आपका शरीर स्वस्थ तो रहता ही है साथ ही आपके द्वारा किये गए रफ्त्दान से किसी मनुष्य को जीवनदान भी मिलता है, में स्वयम 20 वर्ष की उम्र से नियमित रूप से रफ्त्दान कर रहा हु और आज मेरी 32 वर्ष की उम्र तक मैंने कुल 18 बार रफ्त्दान किया है और आज में बिलकुल स्वस्थ हु.. "रफ्त्दान जीवनदान"  "more blood more life" जय हिंद..

Monday, June 6, 2011

बाबा ढोंगी है और सिर्फ अपनी लोकप्रियता के लिए यह सब कर रहे है

बाबा रामदेव ढोंगी है और भारत की भोली भाली जनता को गुमराह करते हुए उनके साथ छल कर रहे है, बाबा की लगभग सभी मांगो पर केंद्र सरकार ने विचार कर कार्यवाही का लिखित में आश्वासन दिया था जिस पर बाबा स्वयं भी सहमत हो गए थे, लेकिन फिर अचानक ऐसा क्या हुआ की बाबा फिर अनसन हेतु अड़ गए ? दिल्ली के रामलीला मैदान में शनिवार की रात जो हुआ है उस हेतु हमे भी खेद है लेकिन इस घटना के पीछे कोई और है शायद बाबा के समर्थक या कुछ और साम्प्रदायिक ताकते, इस घटना की उच्चस्तरीय जाँच होनी चाहिए, यदि बाबा  के लिए आम जनता उनके आन्दोलन को समर्थन देते हुए दिल्ली के रामलीला मैदान में अनसन पर बेठी थी तो जब यह घटना हुई तो बाबा अपनी जान बचाने के लिए भेष बदल कर भाग क्यों रहे थे उन्हें उस वक़्त अपने समर्थको के साथ वही डटे रहना था, दिल्ली के रामलीला मैदान में बाबा ने 5000 लोगो के सामिल होने की बात कह कर प्रसाशन से अनुमति ली थी लेकिन वहा ज्यादा संख्या में बाबा के समर्थक आने से वहा की स्थितिया ठीक नहीं थी जिसमे कुछ असामाजिक तत्व और साम्प्रदायिक दंगे फेलाने के उद्देश्य से भी काफी संख्या में कुछ विशेष दल के लोग सामिल हुए थे जिस वजह से वहा कभी भी कोई अप्रिय वारदात घटने की तीव्र सम्भावनाये थी जिसमे कुछ लोगो की जाने भी जा सकती थी जिसकी सुचना शाशन को मिलने पर उन्होंने वहा पर कार्यवाही की,हम मानते है की शाशन ने कड़ी कार्यवाही की है लेकिन यदि ये कार्यवाही न होती तो आज कुछ और मंजर होता, आज बी.जे.पी.और आर.एस.एस. इस मुद्दे पर बाबा रामदेव का साथ देते हुए बाबा के सुर में सुर मिला रहे है में उनसे यह कहूँगा की वे पहले अपने गिरेबान में जान्खे की उनके कार्यकाल में और वर्तमान में बी.जे.पी शासित राज्यों में भ्रस्टाचार किस तेजी से बढ़ रहा है इसका जीता जागता उदाहरण कर्नाटका  छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश है उचित ये होगा की वे पहले इस पर नियंत्रण करे फिर बाबा का समर्थन करे और बाबा भी बी.जे.पी.शासित राज्यों में हो रहे भ्रस्टाचार के विषय में भी आन्दोलन करे तब लगेगा की बाबा का आन्दोलन सही है, कांग्रेस पार्टी खुद भ्रस्टाचार और काले धन के मामले में गंभीर है, कांग्रेस में ऑपरेशन क्लीन शुरू हो चूका है और काले धन की वापसी के लिए भी प्रयाश जारी है निश्चित तोर पर जल्दी हमे सफलता मिलेगी. "हम होंगे कामयाब एक दीन" जय हिंद...


Saturday, January 29, 2011

Maharashtra Youth Congress Election

27 जनवरी विदर्भ महाराष्ट्र के गडचिरोली लोकसभा में श्री राहुल गाँधी जी द्वारा यूथ कांग्रेस सदस्यता अभियान और चुनाव के सम्बन्ध में गडचिरोली लोकसभा में युवा कांग्रेसियों की potential candidate meeting ली गयी जिसमे गडचिरोली की सभी 6 विधानसभाओ के लगभग सारे प्रत्याशी उपस्थित हुए , मैंने गडचिरोली लोकसभा की ब्रह्मपुरी और गडचिरोली विधानसभा के प्रत्याशियों के बिच में बैठ कर राहुल जी की मीटिंग को अटेंड किया , मीटिंग में AICC secratary श्री जीतेन्द्र सिंह जी और आदरणीय राहुल जी के उदबोधन और राहुल जी द्वारा युवाओ को दिए गए सन्देश और युवाओ के द्वारा पूछे गए सवालों के सकारात्मक जवाब देने से गडचिरोली लोकसभा के यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओ और संभावित दावेदारों में उर्जा का संचार हुआ है और अब वे एक नयी उर्जा के साथ काम करते हुए नजर आ रहे है जिसका एहसास मुझे मीटिंग में कार्यकर्ताओ और संभावित दावेदारों के बिच रहने से हुआ , आज गडचिरोली लोकसभा के ब्रह्मपुरी, आरमोरी, गडचिरोली, और आमगाव देवरी विधानसभा के संभावित दावेदारों से मेरी दूरभाष पर बात हुई सभी दावेदार पूरी ताकत से सदस्यता अभियान में लगे हुए है निश्चित तोर पर राहुल जी का गडचिरोली दौरा सफल हुआ है और गडचिरोली लोकसभा एक भारी नक्सलवादी छेत्र होने के बावजूद यहाँ पर अच्छी सदस्यता होने की पूरी उम्मीद नजर आ रही है...
27 जनवरी विदर्भ महाराष्ट्र के गडचिरोली लोकसभा में श्री राहुल गाँधी जी द्वारा यूथ कांग्रेस सदस्यता अभियान और चुनाव के सम्बन्ध में गडचिरोली लोकसभा में युवा कांग्रेसियों की potential candidate meeting ली गयी जिसमे गडचिरोली की सभी 6 विधानसभाओ के लगभग सारे प्रत्याशी उपस्थित हुए , मैंने गडचिरोली लोकसभा की ब्रह्मपुरी और गडचिरोली विधानसभा के प्रत्याशियों के बिच में बैठ कर राहुल जी की मीटिंग को अटेंड किया , मीटिंग में AICC secratary श्री जीतेन्द्र सिंह जी और आदरणीय राहुल जी के उदबोधन और राहुल जी द्वारा युवाओ को दिए गए सन्देश और युवाओ के द्वारा पूछे गए सवालों के सकारात्मक जवाब देने से गडचिरोली लोकसभा के यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओ और संभावित दावेदारों में उर्जा का संचार हुआ है और अब वे एक नयी उर्जा के साथ काम करते हुए नजर आ रहे है जिसका एहसास मुझे मीटिंग में कार्यकर्ताओ और संभावित दावेदारों के बिच रहने से हुआ , आज गडचिरोली लोकसभा के ब्रह्मपुरी, आरमोरी, गडचिरोली, और आमगाव देवरी विधानसभा के संभावित दावेदारों से मेरी दूरभाष पर बात हुई सभी दावेदार पूरी ताकत से सदस्यता अभियान में लगे हुए है निश्चित तोर पर राहुल जी का गडचिरोली दौरा सफल हुआ है और गडचिरोली लोकसभा एक भारी नक्सलवादी छेत्र होने के बावजूद यहाँ पर अच्छी सदस्यता होने की पूरी उम्मीद नजर आ रही है. 

Friday, December 24, 2010

आज छत्तीसगढ़ के रायपुर बिरगांव नगर पालिका और भिलाई नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत हुई है, बी.जे.प़ी. के सत्ता के खुले दुरुपयोग के बावजूद जनता ने कांग्रेस का साथ दिया, इस चुनाव के नतीजो से निश्चित तोर पर छत्तीसगढ़ के कांग्रेस कार्यकर्ताओ में एक नयी उर्जा का संचार होगा, सभी मतदाताओ और कांग्रेस पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओ के साथ साथ विजय दोनों कांग्रेस प्रत्याशियों को ढेर सारी शुभकामनाये, जय हो...