Monday, June 6, 2011

बाबा ढोंगी है और सिर्फ अपनी लोकप्रियता के लिए यह सब कर रहे है

बाबा रामदेव ढोंगी है और भारत की भोली भाली जनता को गुमराह करते हुए उनके साथ छल कर रहे है, बाबा की लगभग सभी मांगो पर केंद्र सरकार ने विचार कर कार्यवाही का लिखित में आश्वासन दिया था जिस पर बाबा स्वयं भी सहमत हो गए थे, लेकिन फिर अचानक ऐसा क्या हुआ की बाबा फिर अनसन हेतु अड़ गए ? दिल्ली के रामलीला मैदान में शनिवार की रात जो हुआ है उस हेतु हमे भी खेद है लेकिन इस घटना के पीछे कोई और है शायद बाबा के समर्थक या कुछ और साम्प्रदायिक ताकते, इस घटना की उच्चस्तरीय जाँच होनी चाहिए, यदि बाबा  के लिए आम जनता उनके आन्दोलन को समर्थन देते हुए दिल्ली के रामलीला मैदान में अनसन पर बेठी थी तो जब यह घटना हुई तो बाबा अपनी जान बचाने के लिए भेष बदल कर भाग क्यों रहे थे उन्हें उस वक़्त अपने समर्थको के साथ वही डटे रहना था, दिल्ली के रामलीला मैदान में बाबा ने 5000 लोगो के सामिल होने की बात कह कर प्रसाशन से अनुमति ली थी लेकिन वहा ज्यादा संख्या में बाबा के समर्थक आने से वहा की स्थितिया ठीक नहीं थी जिसमे कुछ असामाजिक तत्व और साम्प्रदायिक दंगे फेलाने के उद्देश्य से भी काफी संख्या में कुछ विशेष दल के लोग सामिल हुए थे जिस वजह से वहा कभी भी कोई अप्रिय वारदात घटने की तीव्र सम्भावनाये थी जिसमे कुछ लोगो की जाने भी जा सकती थी जिसकी सुचना शाशन को मिलने पर उन्होंने वहा पर कार्यवाही की,हम मानते है की शाशन ने कड़ी कार्यवाही की है लेकिन यदि ये कार्यवाही न होती तो आज कुछ और मंजर होता, आज बी.जे.पी.और आर.एस.एस. इस मुद्दे पर बाबा रामदेव का साथ देते हुए बाबा के सुर में सुर मिला रहे है में उनसे यह कहूँगा की वे पहले अपने गिरेबान में जान्खे की उनके कार्यकाल में और वर्तमान में बी.जे.पी शासित राज्यों में भ्रस्टाचार किस तेजी से बढ़ रहा है इसका जीता जागता उदाहरण कर्नाटका  छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश है उचित ये होगा की वे पहले इस पर नियंत्रण करे फिर बाबा का समर्थन करे और बाबा भी बी.जे.पी.शासित राज्यों में हो रहे भ्रस्टाचार के विषय में भी आन्दोलन करे तब लगेगा की बाबा का आन्दोलन सही है, कांग्रेस पार्टी खुद भ्रस्टाचार और काले धन के मामले में गंभीर है, कांग्रेस में ऑपरेशन क्लीन शुरू हो चूका है और काले धन की वापसी के लिए भी प्रयाश जारी है निश्चित तोर पर जल्दी हमे सफलता मिलेगी. "हम होंगे कामयाब एक दीन" जय हिंद...


No comments:

Post a Comment